वार्ड नंबर 68 के भा.ज.पा. उम्मीदवारों का चुनावी गुंडागर्दी, खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए भाजपाई


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Jansetu Mpcg

Published on Feb 11, 2025
बिलासपुर वार्ड नंबर 68 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी का भाई बांट रहा था! खुलेआम पैसा, कांग्रेसियों ने किया कोनी थाने में शिकायत, टी I. ने रंगे हाथों पकड़ा कार्रवाई के अभाव में हजारों लोगों ने कांग्रेसः के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के साथ कोनी थाना घेरा,, वार्ड क्रमांक 68 स्वामी राम कृष्ण परमहंस नगर के भाजपा उम्मीदवार श्रीमती ममता अमित मिश्रा के सगे देवर अमित मिश्रा भाजपा नेता के भाई आशीष मिश्रा एवं अमर ज्योति सिंह गड़ेवाल निवासी कतियापiरi के द्वारा कोनी में खुलेआम पैसा बाटा जा रहा था! जब इसकी जानकारी कांग्रेसियों को हुई तब कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने महापौर प्रत्याशी श्री प्रमोद नायक इस बात की जानकारी दिया, एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात किया , पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन कोनी पटेल पारi पहुंचे और भाजपा नेता अमित मिश्रा के छोटे भाई आशीष मिश्रा जो पार्षद प्रत्याशी ममता अमित मिश्रा, के देवर है को रंगे हाथ लगभग ₹200000 के साथ पकड़ा एवं उनके सहयोगी अमर ज्योति सिंह को भी पैसे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार पर कोनी थाना ले गया परंतु अभी तक फिर नहीं किया गया है इस बात की जानकारी जब कांग्रेस जनों ने कांग्रेस महापौर उम्मीदवार प्रमोद नायक को दिया तो वहां पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल पूर्व महापौर राजेश पांडे शिवा मिश्रा अभय नारायण राय के साथ कोनी के हजारों लोगों ने कोनी थाना के घेराव कर दिया जहां प्रार्थी आनंद श्रीवास से आवेदन लेकर csp आशीष जी के द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं हजारों की तादाद में उपस्थित कांग्रेस जनों एवं आम जनों को अiस्वस्थ किया गया की कारवाई किया जाएगा, इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रमोद नायक महापौर उम्मीदवार, एवं कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार अपने हiर के हताशा के कारण आपा खोकर सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं ,लोगों को सरेआम पैसा बांट रहे हैं, रात को कोनी में ठाकुर देव मंदिर के पास स्थित लिटिल प्रिंस स्कूल को खुलवाकर सरेआम पैसा बांट रहे हैं, शासकीय कर्मचारी विजय यादव शिक्षक होने के बाद भी सरे आम भाजपा का प्रचार कर रहे हैं पैसा बांट रहा है ,एवं आम जनता को डराया धमकाया जा रहा है पुलिस प्रशासन यदि इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा
(read more)